द फॉलोअप डेस्कः
पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक पिता अपने बेटे को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे जब उन पर हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की। दो गोलियां युवक को लगीं और वह जमीन पर गिर गए। उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और एक खोखा बरामद किया। घायल की पहचान साहिल कुमार (30) के रूप में हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
घायल बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा निवासी है। बाईपास थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। आसपास लोगों से भी पूछताछ की गई है। परिजन फिलहाल कुछ बता नहीं रहे हैं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।