logo

पलामू में पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या, दोनों में अक्सर होता था विवाद

pina.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के पाटन में बुधवार की रात पति मनोज भुईयां ने अपनी पत्नी 40 वर्षीय सरिता देवी की हत्या कर दी। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पाटन थाना को दी। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और छानबीन शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार पति पत्नी शराब पीकर झगड़ा करते रहते थे। कल भी मनोज नशे में धुत था। जिसके बाद उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सरिता और मनोज का बड़ा बेटा विकास कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके पिता अपनी कमाई का सारा पैसा शराब में उड़ा देते थे। इस वजह से उन्हें 13 वर्ष के उम्र से ही कमाने जाना पड़ता है. उसने बताया कि वे लोग दो बहन और भाई हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। एक बहन व दो भाई का खर्च भी उसी को उठाना पड़ता है। इसलिए वह पढ़ाई नहीं कर पाया।