logo

झोलाछाप डॉक्टर दंपत्ति ने ली गर्भवती महिला की जान, 5 माह ही सील हुआ था हॉस्पिटल

ेपोन5.jpg

द फॉलोअप टीम, पलामूः

झारखंड के पलामू जिले में झोलाछाप डॉक्टर दंपत्ति की लापरवाही की वजह से महिला डॉक्टर की जान चली गई। मृतका का नाम सोनी देवी है। सोनी देवी 32 वर्ष की थी। बताया जाता है कि पलामू के रेहला में फर्जी डॉक्टर द्वारा संचालित जेपी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान सोनी देवी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लापरवाही की शिकायत के बाद 5 महीने पहले ही विभाग ने उक्त नर्सिंग होम को सील कर दिया था, बावजूद इसके वहां रोगियों का इलाज किया जा रहा था। इधर, महिला की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर धरना दिया। परिजन डॉक्टर दंपत्ति अलाउद्दीन अंसारी और शबिला परवीन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद से ही आरोपी डॉक्टर दंपत्ति फरार है।


5 महीने पहले ही सील हो चुका है नर्सिंग होम 
जानकारी के मुताबिक, पांच महीने पहले रेहला थाना क्षेत्र में घोरडीहा गांव के धर्मेंद्र राम ने हाइड्रोसील का गलत ऑपरेशन किए जाने के बाद इस अस्पताल संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं, जांच के बाद तात्कालीन सिविल सर्जन अशोक कुमार ने 1 जुलाई को अस्पताल को सील कर दिया था। बावजूद इसके अलाउद्दीन अंसारी अस्पताल में न सिर्फ मरीजों का इलाज कर रहा था, बल्कि ऑपरेशन भी कर रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा। साथ ही उन्होंने मृतका के परिजन की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर फर्जी चिकित्सक पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N