logo

लोन दिलाने के नाम पर ग्राहकों के खाते में हेराफेरी कर हो रहा था करोड़ो का ट्रांजैक्शन, 2 गिरफ्तार

jamii.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
आईसीआईसीआई बैंक में लोन दिलाने के नाम पर अकाउंट खोलकर सारा डॉक्यूमेंट लेने के बाद करोड़ो  रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। मामले में जिन लोगों पर आरोप लगा है उसमें से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला जामताड़ा आईसीआईसीआई बैंक का है। जानकारी के मुताबिक बैंक के सेल्स मैनेजर गौरव सिंह और उज्जवल महतो नामक शख्स के साथ पूरे गिरोह ने मिलकर करीब सात  ग्राहको का लोन दिलाने के नाम पर करंट अकाउंट खोला और उसके बाद उस अकाउंट में करोड़ों का ट्रांजैक्शन किया गया। बैंक प्रबंधक को इसकी भनक लगी। तो ग्राहकों से पूछताछ की गई। इसके बाद एक बैंक ग्राहक संतोष पंडित ने इसकी जानकारी दी कि जिसके नाम से खाता खोला गया, उसको पता ही नहीं कि उसके खाता में करोड़ों का ट्रांजैक्शन हो रहा है। तब जाकर मामला सामने आया और पुलिस हरकत में आई। 


एक आरोपी फरार 
पुलिस ने इस मामले में सभी खाताधारकों से पूछताछ की। बैंक सेल्स  मैनेजर गौरव सिंह और उज्जवल महता  को हिरासत में लेकर पूछताछ की की गई तथा संतोष पंडित के लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। एक बिहार के रहने वाले अग्निवेश कुमार तथा दो जामताड़ा जिला के रहने वाले राज शुभम कुमार और भोलू कोल को अभियुक्त बनाया गया है। ये तीनों अभी फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पैसा कहां से आया किसके द्वारा पैसा का ट्रांजैक्शन किया जा रहा था इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस इस मामले में जामताड़ा थाना कांड संख्या 77/23 धारा 406, 420, 467, 471, के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT

Trending Now