द फॉलोअप डेस्कः
लातेहार सदर प्रखंड के गोवा गांव निवासी बनेश्वर सिंह की बहू के साथ गांव के ही एक युवक का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की जानकारी बनेश्वर सिंह को हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक के द्वारा बार-बार बनेश्वर सिंह को जान से मार देने की धमकी दी जाने लगी थी। एक दो बार युवक ने हत्या का प्रयास भी किया। बनेश्वर सिंह ने गांव के प्रबुद्ध लोगों को इसकी जानकारी दी थी और थाने में जाकर मामला दर्ज करने की बात कर रहे थे। लेकिन इसी बीच मंगलवार को रॉड से मारकर उनकी हत्या कर दी गई।
आरोपी पकड़ा गया
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी युवक बिजुल कुमार सिंह को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजुल सिंह के द्वारा ही बार-बार बनेश्वर सिंह को आरोपी युवक बिजुल कुमार सिंह को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजुल सिंह के द्वारा ही बार-बार बनेश्वर सिंह को धमकी दी जाती थी। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कहा जारहा है कि बहू भी इस हत्याकांड में शामिल है।
शौच के लिए निकला था बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह बुजुर्ग शौच के लिए निकला था। जिसके बाद उसका शव घर के करीब 300 मीटर की दूरी में खेत से बरामद हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध अपने घर से सुबह शौच के लिए निकला था। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। गांव के अन्य ग्रामीण खेत की ओर गए तो वृद्ध का लहू लूहान शव देखा। सूचना गांव के अन्य लोगों को दी। हत्या के सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल में पहुंचकर इसकी सूचना सदर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।
मामले की छानबीन करने पहुंचे पुलिस के अधिकारी
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस हथियार से वृद्ध की हत्या की गई है वह हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।