logo

15 मई तक पुलिसकर्मी स्थानांतरित जगह पर नहीं गये तो होंगे सस्पेंड, आदेश जारी

police14.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राज्य के वैसे पुलिसकर्मी जो तबादले के बाद स्थानांतरित जगह पर ड्यूटी देने नहीं गये हैं। उनके लिए ऊपर से फरमान आ गया है। पुलिस मुख्यालय से आए आदेश में कहा गया है कि अगर वे स्थानांतरित स्थान पर 15 मई तक ड्यूटी नहीं ज्वाइन करते हैं तो उनको सस्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी। इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय डीआईजी कार्मिक ने जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों से इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला डीजीपी के आदेश पर 26 अप्रैल को किया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राज्य के विभिन्न जिले में स्वीकृत पद से अधिक पदस्थापित इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर और सार्जेंट को दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करने के लिए मुख्यालय में 25 अप्रैल को राज्य पुलिस स्थापना परिषद की बैठक हुई थी। इसके बाद विभिन्न जिलों से 30 इंस्पेक्टर सहित 38 अफसरों का तबादला किया गया था। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT