logo

हम नियुक्तियां दे रहे हैं, विपक्ष डाल रहा बाधा; JPSC का उदाहरण दे सीएम हेमंत ने किया बड़ा ऐलान

रोसग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जामताड़ा गया हैं। वहां वह लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि हम नियुक्तियां दे रहे हैं तो विपक्ष षड्यंत्र करता है। हमारी मुहिम में व्यवधान डालता है। पढ़े-लिखे नौजवान तैयारी करें। आवेदन शुल्क भी काफी कम है। पहली बार जेपीएससी की दो परीक्षाएं बिना विवाद के संपन्न कराई। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, किसान और मजदूर के बेटे पदाधिकारी बने हैं। यह पारदर्शिता का उदाहरण है। 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला। रघुवर कार्यकाल में 75 फीसदी बाहरी युवकों को नौकरी मिलती थी। कम पढ़े लिखे नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना है। रोजगार के लिए सरकार पूंजी देगी। युवा अपनी रुचि औप पसंद के हिसाब से स्वरोजगार चुन सकते हैं। युवा सरकार से आर्थिक सहायता लेकर नौकरी मांगने की जगह नौकरी देने वाला बन सकते हैं।


विद्यार्थी को बिना गारंटर मिलेगा लोन 
10वीं-12वीं पास विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पत्रकार, साइंटिस्ट या शोधार्थी बनाने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार 15 लाख रुपये तक का ऋण देगी। विद्यार्थी को बिना गारंटर के लोन मिलेगा। पढ़ाई पूरी करके नौकरी के बाद थोड़ा-थोड़ा करके सरकार को पैसा लौटा दीजिएगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया। उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों की बहाली होगी। 5000 स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।