द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के साकची इलाके में एक ग्राहक को दुकानदार से सामान की कीमत पूछना भारी पड़ गया। आमतौर पर होता ऐसा ही है कि पहले ग्राहक दुकानदार से सामान की कीमत पूछते हैं उसके बाद ही सामान खरीदते हैं लेकिन इस मामले में ग्राहक को ऐसा करने से भारी नुकसान हो गया।
मोबाइल कवर का दाम पूछा था ग्राहक ने
जो जानकारी मिल पाई है उसके मुताबिक साकची के फुटपाथ में एक दंपती ग्राहक ने मोबाइल कवर का दाम पूछा था। यद दंपती बिहारशरीफ से आया था। सोमवार की शाम को दोनों मार्केट गये हुए थे तभी मोबाइल कवर का उनलोगों ने दाम पूछा, दाम पूछने के बाद कवर नहीं खरीदने से नाराज होकर दुकानदार ने युवक की पत्नी के सामने ही उसे पीटा। उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।
दुकानदार फरार हुआ
मामले की सूचना पुलिस को दी गई । जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। लेकिन दंपती ने साकची थाने में मोबाइल कवर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला बिगड़ते देख मोबाइल कवर विक्रेता फरार हो गया। बताया जा रहा है कि शख्स अपनी पत्नी के साथ मोबाइल कवर की दुकान पर गया था। कीमत पूछकर वह खाली हाथ लौटने लगा। इससे दुकानदार को गुस्सा आ गया और उसने ग्राहक को खूब पीटा