द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के जमशेदपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है। यहां कुंवर टुडू नाम के एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना मुसाबनी प्रखंड के फुलझड़ी गांव की बतायी जा रही है। इस घटना में कुंवर की 31 वर्षीय पत्नी मायनो टुडू, 14 वर्षीय पुत्र चुनका टुडू और 11 वर्षीय पुत्र सागेन टुडू की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कुंवर के 2 अन्य बच्चे, 9 वर्षीय पुत्री मालती टुडू और 4 वर्षीय पुत्र मंगल टुडू घायल हो गए। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मालती टुडू को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है।
आरोपी को है शराब की लत
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी कुंवर टुडू मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो मजदूरी का काम करता है। पिछले 10-15 साल से वह मानसिक रोग से ग्रसित है। वहीं,उसके छोटे भाई सालखन की पत्नी शर्मिला टुडू ने कहा कि आरोपी शांत स्वभाव का है और वह कभी किसी से झगड़ा नहीं करता था। लेकिन उसे शराब की बुरी लत थी। रात के समय घर में हुआ शोर
मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे घर से बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इसे सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तभी लोगों ने देखा कि कुंवर कमरे के अंदर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है। जब ग्रामीणों ने घर के भीतर झांककर शोर का कारण जानने का प्रयास किया, तो सभी का दिल दहल गया। घर में जमीन पर 3 लोगों की लाश खून से लथपथ हालत में पड़े थे। जबकि कुंवर की छोटी बेटी मालती और बेटा मंगल घायल अवस्था में थे।
घटना से इलाके में दहशत
घर का नजारा देखकर घबराए ग्रामीणों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मालती टुडू को रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कुंवर टुडू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुंवर टुडू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।