द फॉलोअप डेस्कः
25 नवंबर की रात को एक खबर आई थी कि पुलिस ने गोंदा थाना क्षेत्र स्थित मिसिर गोंदा थाने में 20 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गये लोगों में 14 लोग पुलिसकर्मी थे। इस मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस कमरे को जुआ का अड्डा बनाया गया था, उस कमरे को एएसआई अरुण राय ने रेंट पर लिया था। कमरे का किराया 8 हजार रुपया था। हर रोज उस कमरे में तीन शिफ्ट में जुआ खेला जाता था। अरुण राय हर शिफ्ट के बदले में एक हजार लेता था। इस तरह हर माह 90 हजार रुपए सिर्फ रेंट से कमा रहा था।
जैप के जवान भी किए जाएंगे सस्पेंड
बता दें कि 9 पुलिसकर्मियों को एसएसपी चंदन सिन्हा ने मंगलवार को सस्पेंड कर दिया। वहीं जैप के अन्य 5 जवानों को भी निलंबित सस्पेंड करने के लिए एसएसपी ने जैप कमांडेंट को पत्र लिखा है। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में रंजन कुमार, सुजित कुमार शर्मा, अरुण महतो, मनोज कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रितेश कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, अरुण राय, राजेश कुमार
इन जवानों के निलंबन का प्रस्ताव जैप कमांडेंट को भेजा गया
राज बहादुर थाप्पेर डोरंडा, अभिषेक चौबे, पाकुड़, राज कुमार सोनार, डोरेड्डा, रवि थापा, डोरंडा, सोम खड़का, डोरंडा