द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिले में डकैती की घटना घटी है। मामला बिरनी थाना इलाके के बिराजपुर का है। जहां अपराधियों ने राजेश मोदी नामक व्यवसायी के घर से एक लाख साठ हजार कैश और 6-7 लाख के जेवरात लूट लिए। इसके अलावा 8 से 10 हजार मूल्य के सिगरेट भी लूटकर चले गये। यह घटना गुरुवार की रात की है।
मामले की सूचना पर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। घटना को लेकर व्यवसायी राजेश के बेटे ने बताया कि रात लगभग एक बजे घर के पीछे सीढ़ी लगाकर अपराधी छत पर आ चढ़े। सबसे पहले उसके पिता को कब्जे में लिया फिर उसे और उसके भाई को भी कब्जे में ले लिया गया। तीनों को बंधक बनाकर लूटपाट की।
पीड़िता ने बताया कि अपराधी सात से आठ की संख्या में थे। सभी के पास हथियार था। अपराधियों ने नगदी लूट ली। घर की महिलाओं से जेवरात लूट लिया। बताया कि लगभग एक घंटे तक लूट करने के बाद अपराधी भाग निकले।