logo

धनबाद : रिकवरी एजेंट बनकर बच्चे से बाईक छीन चंपत हो गये बदमाश, परिजनों लगा रहे मदद की गुहार

RECOVERT.jpg

निरसा(बंटी झा) : 

निरसा अनुमंडल के मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत कालीपहाड़ी के पास बुधवार की शाम एक अजीबोगरीब घटना घटी। जहां 9 युवकों ने खुद को रिकवरी एजेंट बताकर बच्चे से बाइक छीन लिया। उसके साथ मारपीट भी किया गया है। पश्चिम बंगाल कुल्टी थाना अंतर्गत रामनगर निवासी उत्तम घोष के बेटे तमोजीत घोष बुधवार को अपने दोस्त आर्यन के साथ मैथन डैम घूमने आए थे। डैम के समीप दोनों दोस्त आपस में बैठकर बातें कर रहे थे। तभी 9 की संख्या में युवक आ गये और खुद को गाड़ी फाइनेंस का एजेंट बताते हुए तो तमोजीत घोष  का बाइक का पेपर मांगा।  बच्चा डर गया तो उसने अपने पापा से बात करने की बात कही। लेकिन बदमाशों ने उसकी बात नहीं सुनी। बच्चे को गाड़ी थाना ले जाने को कहा। बच्चा घबरा गया और बच्चे को बाईक में बैठा कर  युवक बाईक लेकर चला गया।


प्राथमिकी दर्जा की गई है 
पीड़ित के अनुसार इधर-उधर घुमाने के बाद बच्चे के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया। बच्चा रोता हुआ अपना घर पहुंचा और अपने घरवालों को आपबीती सुनाई। बच्चे के पिता आनन-फानन में मैथन ओपी पहुंचा और पूरी घटना की सूचना मैथन पुलिस को दी। मैथन पुलिस दलबल के साथ मैथन डैम स्थित कालीपहाड़ी घटनास्थल पर पहुंची परंतु वहां से सभी शातिर चंपत हो चुके थे। भुक्तभोगी ने मैथन ओपी में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की है। जब हमने बच्चे के पिता उत्तम घोष से बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारा बाइक एसपी साइन काले रंग का है। जिसका WB 38 AM-9371 नंबर है। जो हमने नगद भुगतान कर खरीदा है। किसी तरह की कोई फाइनेंस की गाड़ी नहीं है। जिसकी लिखित सूचना  मैथन ओपी को सुपुर्द किया हूँ। वहीं मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि घटना के संबंध में हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है तथा वीडियो के माध्यम से सभी युवकों का पहचान किया जा रहा है। पुलिस अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।