द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कम हो गया है। 3 दिन तक साइक्लोन की वजह से झारखंड के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हुई। जिसके बाद मानसून सीजन में बारिश की कमी का अंतर 50 फीसदी से घटकर 17 फीसदी रह गई। मौसम विभाग ने 6 और 7 अगस्त को संताल परगना समेत कई अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया है।
सर्कुलेशन के असर से हो रही थी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 6-7 अगस्त को संताल परगना के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। झारखंड में 3 दिनों तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मूसलधार बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया था। कई जगहों पर पुल-पुलिया बह गये। कई लोगों की जान चली गई।
मसानजोर में हुई सबसे अधिक बारिश
झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मसानजोर में हुई। यहां 87 मिलीमीटर बारिश हुई। डालटेनगंज में 67 मिलीमीटर, भवनाथपुर में 49 मिलीमीटर तथा राजमहल में 48 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई। राज्य में अब सामान्य से मात्र 17 फीसदी ही बारिश की कमी रह गयी है।