द फॉलोअप डेस्क
रांची में दो नए सोने के भंडार मिले हैं। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इसकी पुष्टि की है। जीएसआई के महानिदेशक जर्नादन प्रसाद ने बताया कि रांची के तमाड़ के बाबाईकुंडी और सिंदौरी घनश्यामपुर में सोने के दो नए भंडारे मिले हैं। उन्होंने बताया कि बाबाईकुंडी 0.510 टन सोना और सिंदौरी घनश्यामपुर 0.767 मिलियन टन सोना भंडार का पता चला है। इसके साथ ही जीएसआई ने राज्य सरकार को इसकी नीलामी पक्रिया शुरू करने को लेकर भी रिपोर्ट सौंपी है।
तमाड़ के परासी में देश का सबसे बड़ा सोने का खदान
GSI के महानिदेशक ने बताया कि तमाड़ के परासी में पहले से देश का सबसे बड़ा सोने का खदान है, जो करीब 70 हेक्टेयर में फैला है। यहां 9.894 टन सोने के भंडार का अनुमान है। साल 2017 में इसे रूंगटा माइंस ने नीलामी में हासिल किया है, लेकिन फारेस्ट क्लीयरेंस और दूसरी कुछ वजहों से यहां उत्खनन नहीं हो पा रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N