logo

रांची एयरपोर्ट पर वसूला जा रहा अवैध पार्किंग शुल्क, MLA सीपी सिंह ने की कार्रवाई की मांग 

birsa_airport.jpg

रांची 
रांची एयरपोर्ट पर अवैध पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने इसकी शिकायत की है औऱ इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत विधायक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है। सिंह ने कहा है कि निर्धारित समय के लिए निर्धारित राशि से अधिक शुल्क लोगों से लिये जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि "नि:शुल्क पिकअप और ड्रॉप" सुविधा के बावजूद लोगों से शुल्क लिया जा रहा है। 

 

सीपी सिंह ने इस बाबत सोशल मीडिया पर जारी में कहा, रांची एयरपोर्ट पर अवैध रूप से पार्किंग शुल्क लिए जाने की कई शिकायतें रांची वासियों से प्राप्त हुई। रोजाना हजारों लोग अपने संबंधियों/मित्रों को एयरपोर्ट पर छोड़ने या लेने जाते हैं। 10 मिनट की "नि:शुल्क पिकअप और ड्रॉप" सुविधा के बावजूद कई लोगों से पैसे लिए जाते हैं। 10 मिनट गुजरने के बाद निर्धारित दर 30 रुपये के बजाय 60 रुपये वसूले जाते हैं। डायरेक्टर, रांची एयरपोर्ट से अनुरोध है कि इस मामले कि जांच कर तुरंत कार्रवाई करें ताकि यात्रियों और उनके परिजनों को कोई असुविधा ना हो।


 

Tags - CP Singh parking fee Jharkhand News