logo

घोटाला : बाघमारा में जमकर हो रहा कोयले का अवैध उत्खनन, छापेमारी में जब्त हुआ 500 टन

koyla.jpg

धनबादः
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े खदानों में आउटसोर्सिंग पैच से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन जारी है। यह अवैध धंध बीसीसीएल के अधिकारी, स्थानीय थाना पुलिस की सांठगांठ से ही फल-फूल रहा है। अवैध कोयला कारोबारी राकेश ओझा सिंडिकेट की तो इन दिनों चांदी ही चांदी है। सोमवार को सीआईएसएफ डीआईजी ने कोयला लदा तीन ट्रक समेत 500 टन कोयला जब्त किया है।

 


 

500 टन कोयला जब्त 
सीआईएसएफ ने डीआईजी के निर्देश पर सोमवार की सुबह-सुबह छापेमारी की। सीआईएसएफ टीम ने कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के पूरब में संचालित ओरियन्टियल आउटसोर्सिंग और उसके पास केलूडीह में छापेमारी कर लगभग एक दर्जन अवैध उत्खनन मुहाने का भंडाफोड़ किया। और लगभग 500 टन कोयला जब्त किया। 

जब्त कोयला को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कतरास कोयलांचल क्षेत्र में कितने बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध धंधा चल रहा है। बता दें कि अवैध उत्खनन स्थल से कतरास थाना की दूरी महज एक किलोमीटर ही होगी. वहीं बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय की दूरी 5 किलोमीटर है।