logo

'विजय हांसदा जीते तो नहीं बचेगा पार्टी का मान-सम्मान', लोबिन हेम्ब्रम ने सांसद पर लगाये गंभीर आरोप

lobin_21.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झामुमो के बागी नेता लोबिन हेम्ब्रम ने सांसद विजय हांसदा को लेकर बड़ा बयान दिया है। लोबिन ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में विजय हांसदा नहीं जीतने वाले हैं। अगर वो जीते तो पार्टी का मान-सम्मान नहीं बचेगा। मैं लोकसभा का दावेदार हूं लेकिन पार्टी की ओर से मुझसे इस्तीफा मांगा जा रहा है। भला मैं इस्तीफा क्यों दूं। गौरतलब है कि लोबिन हेंब्रम सरकार के विरोध में अन्याय यात्रा निकालने वाले थे। गुरुवार को भोगनाडीह से लोबिन हेम्ब्रम अन्याय यात्रा शुरू करने वाले थे। दोपहर करीब दो बजे लोबिन अपने समर्थकों के साथ भोगनाडीह जा रहे थे। इस दौरान झामुमो समर्थकों ने उनके साथ दुव्यावहार किया। 


विजय हांसदा के इशारे पर फोड़ी गई मेरी गाड़ी
विजय हांसदा को लेकर लोबिन ने आगे कहा कि उनके ही इशारे पर कार्यकर्ताओं ने उनके साथ दुव्यवहार किया। उनके कहने पर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई। बैनर- पोस्टर को फाड़ दिया गया। प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोब्रिन ने कहा कि प्रशासन का भी रवैया ठीक नहीं था। बता दें कि इससे पहले 6 मार्च को भी लेब्रिन 300 बेड के अस्पताल के शिलान्यास को लेकर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार और सांसद विजय हांसदा के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल बन गया तो सांसद क्षेत्र में मुंह दिखाने लायक नहीं रह जायेंगे।