logo

गाड़ी मॉडिफाई करवाई तो चालक और मैकेनिक पर कार्रवाई तय

modify2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कंपनी द्वारा निर्मित गाड़ियों को मॉडिफाई कर चलाने वालों पर अब कार्रवाई होगी। मॉडिफाई करने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा कसेगी। ऐसे दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसी गाड़ी के साथ पकड़े गए वाहन चालक से पुलिस दुकानदार का नाम पूछेगी। उसके बताए हुए नाम के आधार पर पुलिस दुकानदारों पर कार्रवाई करेगी। 


दुकानदारों पर जुर्माना किया जाएगा
एमवी एक्ट के तहत उन दुकानदारों पर जुर्माना किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर शहरभर में मॉडिफाई गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। थानेदारों को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर मॉडिफाई करके गाड़ी चलाने वाले को पकड़ें और वाहन को जब्त कर कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजें। दुकानदारों की अलग से सूची तैयार की जाए, ताकि उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जा सके। 


स्टाइलिस्ट नंबर प्लेट लगाने वालों पर भी जुर्माना
रांची के ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी ने कहा, गाड़ी को मॉडिफाई कर चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर सभी थानेदारों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है। इस दौरान मॉडिफाई गाड़ी के अलावा ब्लैक फिल्म, स्टाइलिस्ट नंबर प्लेट समेत अन्य लगाकर गाड़ी चलाने वालों पर जुर्माना किया जाएगा।