द फॉलोअप डेस्कः
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपनी तीसरी चुनावी सभा चतरा के सिमारिया में की। इस दौरान उन्होंने चतरा से जनार्दन पासवान और सिमरिया से उज्जवल दास के लिए वोट की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस झारखंड सरकार को बदल दीजिए। हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिए। हेमंत सोरेन जी गरीबों की बात करते हैं। मैं पूछने आया हूं कि पांच साल में अपने परिवार के अलावा किसी का भला किया हो तो उसकी सूची लाइए। नरेंद्र मोदी ने बिजली दी, पानी दी, पांच लाख तक मुफ्त में इलाज कराया। हेमंत बाबू आपने कुछ किया है तो मुझे जरूर बताइए। आप में से किसी ने 350 करोड़ एक साथ देखा है क्या। कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ मिला था। मंत्री आलमगीर के घऱ से 30 करोड़ मिला। ये पैसा किसका है। ये पैसा आपका है। आप चिंता मत करो। कमल फूल की सरकार बनाओं उनको जेल की सलाओं के पीछे डालने का काम भाजपा करेगी।
आपने मोदी जी को तीसरे बार पीएम बनने का मौका दिया। राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। राहुल गांधी, लालू यादव, हेमंत सोरेन विरोध करते रह गये। मोदी जी ने मंदिर बनवा भी दिया और प्राण प्रतिष्ठा भी करवा दिया। इनलोगों ने आजतक कश्मीर के मसलों को उलझाकर रखा। मोदी जी ने 2019 को धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया। झारखंड में घुसपैठिए हमारी बेटियों को फंसा रहे हैं। रोटी, बेटी और माटी की रक्षा हेमंत सोरेन नहीं कर पाएंगे। झारखंड को घुसपैठियों से केवल भाजपा बचा सकती है। हम एक-एक घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालेंगे। आप एक बार कमल फूल पर और हेलीकॉप्टर पर वोट देकर देखो।
यहां पर नक्सलवाद का बोलबाला था। पांच साल में हमनें नक्सलवाद को हमने उखाड़कर फेंक दिया। आपलोग बालू माफिया से परेशान है या नहीं है। आप कमल को जिताओं बालू माफिया जेल की सलाखों के पीछे होंगे। हेमंत सोरेन की सरकार दलित विरोधी है, पिछड़ा विरधी है। कांग्रेस भी दलित, आदिवासी विरोधी है। झारखंड में भाजपा की सरकार आने पर एमएसपी पर एक-एक दाना दलहन और एक-एक दाना धान 3100 रूपए के दाम पर भाजपा खरीदेगी। ये चुनाव विकास का चुनाव है। ये चुनाव रोटी, माटी बेटी को बचाने का चुनाव है। ये चुनाव झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त करने का चुनाव है। ये चुनाव घुसपैठियों से मुक्त करने का चुनाव है। ये चुनाव समृद्ध झारखंड बनाने का चुनाव है।