रांची
विधानसभा में बहुमत साबित करने और मंत्रिमंडल गठन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने आज कहा कि BJP ने जितनी ताकत झारखंड सरकार को गिराने में लगाई, उतना राज्य की भलाई में लगाती तो लोकसभा चुनाव में इनके नेताओं की ऐसी हार नहीं होती। हेमंत ने एक ट्वीट कर कहा कि पिछले ढाई साल में जितनी शक्ति बीजेपी ने चुनी हुई झारखंडी सरकार गिराने में लगायी है, अगर उतनी शक्ति इन्होंने झारखण्ड की भलाई में लगायी होती तो लोकसभा में इनकी संख्या में गिरावट नहीं आती।
सीएम हेमंत ने आगे कहा, बीजेपी को लगता है कि वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर, अपने धन बल एवं शातिराना चालों से जनता को जनमत को अन्य राज्यों की तरह ख़रीद लेंगे या लूट लेंगे। पर वे भूल जाते हैं कि हम झारखंडी हैं। हमने कभी अंग्रेजों के समक्ष घुटने नहीं टेके तो ये आज के अंग्रेज तानाशाह के सामने हम कभी नहीं झुकेंगे। उन्होंने नारा दोहराय, ना झारखंड झुका है, ना झारखंडी झुकेगा।