logo

IAS विनय चौबे से एसीबी कर रही पूछताछ

vinay1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची एसीबी पूर्व उत्पाद सचिव व आईएएस अधिकारी विनय चौबे से पूछताछ कर रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक एसीबी की टीम उन्हें सुबह करीब 11 बजे उनके आवास से अपने कार्यालय ले गई। विनय चौबे पर यह आरोप है कि उनके कार्यकाल में नई उत्पाद नीति के जरिए छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट ने झारखंड में घोटाला किया। इस मामले में झारखंड एसीबी ने सरकार की अनुमति से PE दर्ज की थी, जिसके बाद अब नियमित प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ ईडी ने पहले इसी घोटाले में कार्रवाई करते हुए झारखंड कनेक्शन का खुलासा किया था। अक्टूबर 2024 में ईडी ने विनय चौबे और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। विनय चौबे ने पहले खुद को निर्दोष बताया था और कहा था कि उत्पाद नीति सरकार की मंजूरी से लागू हुई थी।