logo

Ranchi : IAS रैंक के अधिकारी का 1 महीने में हुआ 3 बार तबादला, जानिए कहां का है मामला! 

Diliptoppo.jpg

रांची: 

झारखंड में आईएएस अधिकारी रैंक के पदाधिकारी का 1 ही महीने में 3 बार तबादला हो गया। अधिकारी का नाम दिलीप टोप्पो है। गौरतलब है कि कार्मिक विभाग की तरफ से 25 फरवरी को 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया गया। हालांकि, इनमें से एक अधिकारी को अपना पद ग्रहण करने में 1 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया। दिलीप टोप्पो को 1 अप्रैल को कुर्सी मिली। 

लोहरदगा के उपायुक्त ते दिलीप टोप्पो
गौरतलब है कि दिलीप टोप्पो 25 फरवरी से पहले लोहरदगा के उपायुक्त थे। उनका तबादला खेल विभाग के निदेशक पद पर हुआ। हालांकि पहले से मौजूद खेल निदेशक के पद पर पदास्थापित जिशान कमर ने अपनी कुर्सी नहीं छोड़ी। 2 दिन में ही जिशान कमर को नोटिफिकेशन जारी कर खेल निदेशक के पद पर बने रहने को कहा गया। 

वेटिंग फॉर पोस्टिंग में ते दिलीप टोप्पो
इस बीच कार्मिक विभाग के आदेश के बावजूद दिलीप टोप्पो वेटिंग फॉर पोस्टिंग की लिस्ट में शामिल हो गये। मार्च महीने में दोबारा नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस बार दिलीप टोप्पो को जेसीआरटी का निदेशक बनाया गया। वे पदभार ग्रहण करते, उससे पहले ही उनको प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बना दिया गया। आखिरकार उन्होंने यहां पदभार ग्रहण किया और काम की शुरुआत की।