द फॉलोअप डेस्क
IAS प्रशांत कुमार को JSSC का नया अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ-साथ प्रशांत कुमार जल संसाधन और वित्त विभाग के सचिव के पद पर भी रहेंगे। प्रशांत कुमार को अपने कार्यों के साथ अध्यक्ष झारखंड कर्मचारी चयन आयोग रांची का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि प्रशांत कुमार 2004 बैच के आईएएस हैं। इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।। गौरतलब है कि नीरज सिन्हा के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद ही राज्य सरकार ने प्रशांत कुमार को अध्यक्ष बनाने के लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी।
अभ्यार्थी लगातार इस्तीफे की कर रहे थे मांग
गौरतलब है कि JSSC - CGL पेपर लीक मामले के बाद नीरज सिन्हा के इस्तीफे की अभ्यार्थियों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। हालांकि नीरज सिन्हा ने कहा है कि वे निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। चर्चा यह है कि इन सब दबाव के कारण ही नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दिया है।
अवर सचिव को व्हाट्सएप पर मिले कई चैट
एसआईटी ने अवर सचिव मो शमीम और उनके दोनों पुत्रों के जब्त मोबाइल को खंगाल चुकी है। मोबाइल की जांच में एसआईटी को यह जानकारी मिली कि अवर सचिव ने रांची की एक युवती समेत कई अभ्यर्थियों से संपर्क किया था। अवर सचिव की व्हाट्सएप चैट के माध्यम से युवती से बातचीत हुई थी। जिसमें यह कहा गया था कि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उसे पटना जाना पड़ेगा। मगर चार फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द होने की वजह से युवती पटना नहीं गयी। इसके अलावा अवर सचिव ने अपने दोनों पुत्रों से भी व्हाट्सएप चैट के माध्यम से प्रश्न पत्र से संबंधित बातचीत की थी। मोबाइल की जांच में कई नंबर भी एसआईटी को मिले हैं, जिसकी टीम जांच कर रही है।
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86