logo

मैं 45 साल से नेता हूं, अब मंत्रिपद चाहिए; उमाशंकर अकेला ने जताई इच्छा

umashankar.jpg

द फॉलोअप डेस्क
चंपई सोरेन ने सोमवार (5 फरवरी) को विधानसभा में अपनी बहुमत साबित कर दी है। इसके साथ ही चंपई सोरेन ने कहा है कि अगले 2-3 तीन में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। वहीं कई विधायकों को उम्मीद है उन्हें इस बार मौका मिलेगा। ऐसे में बरही से विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा है कि मैंने में मंत्रिपद की इच्छा जाहिर की है। कारण यह है कि मैं एक सीनियर लीडर हूं और 2 बार बरही से विधायक चुना गया हूं। मैं 45 साल से नेता हूं इसलिए अब मुझे मंत्रिपद चाहिए। हम गरीब, दलितों, महिला का बात करते हैं। शोषित वर्ग के लोगों को लिए आवाज उठाता हूं इसलिए मुझे मौका मिलना चाहिए।


 

पक्ष में 47 वोट पड़े

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने सोमवार में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया। अब उनके लिए सबसे बड़ा चैलेज है मंत्रिमंडल का विस्तार।बता दें कि फ्लोर टेस्ट में उनके पक्ष में 47 वोट पड़े। वहीं विपक्ष में 29 वोट पड़े। इन सब के बीच सरयू राय तटस्थ रहे। वहीं अमित मंडल सदन में अनुपस्थित रहे। 2 विधायक बीमार होने के कारण सदन नहीं आए। वहीं इस फ्लोर टेस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लिया था। इसके साथ ही उन्हें 5 फरवरी को अपनी बहुमत साबित करनी थी।