द फॉलोअप डेस्कः
पटना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, केवल इसलिए कि वह इंदिरा आवास योजना के तहत मिले 1.20 लाख रुपये को हड़पना चाहता था। पुलिस ने बताया कि मृतका नीलम देवी (30) जहानाबाद की रहने वाली थी और उसकी शादी 12 साल पहले मनीष यादव से हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि मनीष और उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर नीलम की हत्या की साजिश रची। नीलम का शव शुक्रवार को गौरीचक इलाके में एक खेत में मिला था, जिसमें कनपटी में गोली मारी गई थी। मृतका के दो बेटियां और एक बेटा है, जो घटना के बाद से लापता हैं।
परिजनों ने बताया कि नीलम और उसके पति मनीष के बीच कई बार समझौता हुआ, लेकिन फिर भी वह उसे अपने साथ रखना नहीं चाहता था। नीलम काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी। हाल ही में, उसे 1.20 लाख रुपये मिले थे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद, मनीष उसे अपने गांव धनरूआ ले गया और मौका मिलते ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि नीलम के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है और पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।