द फॉलोअप डेस्क
गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां शराब पीने से रोकने पर गुस्साए पति ने पत्नी की कुदाल से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 103(1) में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी रामजन्म सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छामेपारी कर रही है।
परिवार के लोगों ने बताया कि मृतका का पति शराब का आदी था और मजदूरी के सारे पैसे शराब में खर्च कर देता था, जिससे पति-पत्नी में अकसर झगड़ा होता था। बुधवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। गुरुवार सुबह गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हत्या के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। जब सुबह बच्चों की नींद खुली, तो उन्होंने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया।
बच्चों ने यह खबर अपने दादा-दादी को दी। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं गांववालों ने मृतका के मायकेवालवों को भी खबर दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।