logo

झांसा : दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर पति-पत्नी ने 25 युवकों से ठगे 15 लाख, 11 युवक फंसे शारजांह में 

dubai.jpg

धनबादः
झारखंड के युवाओं को अक्सर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा जाता है। ताजा मामला धनबाद का है, जहां करीब 25 युवाओं को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया है। वासेपुर न्यू इस्लामपुर पांडरपाला में एक दंपती ने 15 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है, हर युवक से करीब 60 से 65 हजार रुपए ठगे गए हैं। कुछ युवकों को दुबई जाने के लिए हवाई जहाज का जाली टिकट तक दे दिया। कुछ युवक तो दिल्ली से लौट गए, लेकिन 21 युवकों को दुबई भिजवाया गया। वहां नौकरी नहीं मिलने पर 10 युवक वापस वासेपुर लौट गए, जबकि 11 युवक दुबई के शारजांह में फंसे हुए हैं।


वीजा अवधि समाप्त 
एक युवक की वीजा की अवधि खत्म हो गई है, जबकि एक का पासपोर्ट कंपनी ने रख लिया है। दो युवकों की तबीयत खराब है। सबों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। युवकों के परिजन फंसे हुए लोगों को वापस लाने और पैसा दिलाने का गुहार भूली ओपी पुलिस से की है। 

 


नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
नसीम अंसारी व उसकी पत्नी जहाना परवीन पर आरोप है कि दोनों ने युवकों को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजा है। दोनों ने बगैर लाइसेंस के एजेंट बन विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों कों ठगी का शिकार बनाया।