logo

CRPF और पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, घायल उग्रवादी को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

KOLHAN1.jpg

चाईबासा 

झारखंड के कोल्हान में उग्रवादियों के खात्मे को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस औऱ सीआरपीएफ का मानवीय चेहरा देखने को मिला। दोनों ओर के जवानों ने पुलिस की गोली से घायल एक उग्रवादी को एयर लिफ्ट कर रांची के हॉस्पिटल पहुंचाया है। मिली खबर के मुताबिक 13 अक्टूबर को कोल्हान के हुसीपी जंगली क्षेत्र में घात लगाकर बैठे उग्राविदियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से घबराकर उग्रवादी भाग खड़े हुए। लेकिन इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी घायल हो गया। उसके साथी उग्रवादी उसे घटना स्थल पर ही छोड़कर भाग गये। सुरक्षा बलों को दूसरे दिन ये घायल उग्रवादी जंगल में पड़ा मिला। सुरक्षा बलों ने इस घायल उग्रवादी को इलाज के लिए हुसीपी लाया। वहां उसकी हालत गंभीर हो गयी। 

चारपाई पर कैम्प में लाया गया घायल उग्रवादी को 

इसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे चारपाई पर सुलाकर अपने कंधों पर उठाकर हाथीगुरु कैंप लाया। वहां सीआरपीएफ के मेडिकल अफसर ने उसका आरंभिक उपचार किया। लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी। इसके बाद इस घायल उग्रवादी को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया। जिसका फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। सुरक्षा बलों के इस नेक काम की सभी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि उग्रवादी राज्य में अपने आखिरी गढ़ एवं शरण स्थली कोल्हान चाईबासा क्षेत्र में क्रियाशील हैं। नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा (पोलित ब्यूरो मेम्बर) अनल (केन्द्रीय कमिटी सदस्य) असीम मंडल (केन्द्रीय कमिटी सदस्य) अन्य शीर्ष नक्सली नेताओं एवं दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान जंगली क्षेत्र, चाईबासा में अपना ठिकाना बनाकर विध्वंशक कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों पर लगातार करारा प्रहार जारी है। इसी कम में 13 अक्टूबर को पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई।