logo

लोहरदगा में विस्फोटकों का जखीरा मिला, छानबीन में जुटी पुलिस

harish.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग घरों में पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। साथ ही चार लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनके घर से भारी मात्रा बरामद हुए हैं। पुलिस यह जानना चाह रही है कि आखिर इन लोगों के पास विस्फोटक कहां से आया। जानकारी के मुताबिक लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर गांव में अवैध रूप से विस्फोटक रखा गया है। 


भारी मात्रा में मिला है विस्फोटक 
सूचना के आधार पर एसपी ने लोहरदगा पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की। सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इसके बाद गांव के इम्तियाज अंसारी, शमशाद अंसारी, सफीउल्लाह अंसारी और आरिफ अंसारी के घर से 1079 पीस डेटोनेटर, 2294 पीस सेफ्टी फ्यूज, 16.5 किलो अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक में इस्तेमाल किए जाने वाला 224 पेस पावर जेल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।