द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में चक्रवात दाना का असर शनिवार को भी देखने मिला। दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। हालांकि आज धूप देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में दीपावली तक बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है। रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 31 अक्टूबर तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। कोल्हान प्रमंडल में शनिवार को चक्रवाती तूफान दना का असर अपेक्षाकृत कम दिखा। दिनभर आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन शाम में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला-खूंटी समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा, जबकि सोमवार को आंशिक बारिश हो सकती है। दाना तूफान का असर झुमरीतिलैया और कोडरमा के इलाके में भी देखा जा रहा है। चक्रवात के कारण कई ट्रेनों के समय में विलंब हुआ है। कोडरमा स्टेशन पर आनेवाली ट्रेनों में शामिल नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन दो से आठ घंटे तक विलंब से हुआ. कुछ ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी हुई।