logo

Jharkhand Assembly Winter Session 2023 : सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

jharkhand_Vidhansabha2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

  • सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
  • बहुमत के साथ 8111 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित
  • सदन की कार्यवाही शुरू,  द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी
  • सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
  • BJP का वॉक आउट
  • बीजेपी ने सदन का किया बहिष्कार
  • बीजेपी के तीन विधायक सत्र से निलंबित, सत्र के बचे हुए कार्यदिवस से निलंबित,भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल निलंबित
  • सरयू ने सदन में सूचना के माध्यम से कहा कि सदन में नितिगत निर्णय को सरकार को रखना चाहिए
  • सदन की कार्यवाही शुरू
  • सदन की कार्यवाही साढ़े 12 बजे तक स्थगित
  • संसदीय मंत्री ने कहा कि पूर्व सौनिक पोदना बालमुचू का कागल मेरे पास नहीं है, हम इसपर जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की परेशानी के निराकरण के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है
  • पूर्व सौनिक पोदना बालमुचू,पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक, झारखंड के दिव्यांग जन, भूतपूर्व सैनिक, जेटेट सफल सहायक अध्यापक का मामला नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया
  • नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया धीरज साहू का मामला
  • सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंचे
  • वेल में बीजेपी विधायक कर रहे हैं नारेबाजी
  • प्रदीप यादव ने संसद से सांसदों के निलंबन का मामला उठाया.यह लोकतंत्र की हत्या है सदन इस विषय पर निंदा प्रस्ताव पारित करें

झारखंड विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल, शून्य काल के साथ साथ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी शामिल है।