logo

होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर तय समय से पहले ही पहुंचे ईडी दफ्तर

पोसग्.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
ईडी आज होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान से पूछताछ करने वाली है। जेल अधीक्षक समय से पहले ही ईडी कार्यालय पहुंच गये हैं। ईडी ने 26 और 27 जून को हामिद अख्तर को समन किया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे। जेल अधीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने जेल में नियमों का ताक पर रखकर आरोपियों को एक दूसरे से मिलने दिया। होटवार जेल में मनी लॉन्ड्रिंग आरोपियों की मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज मांगने पर ईडी को गलत फुटेज हामिद अख्तर ने 26 जून को भेजा था। इसलिए ईडी ने उनको फिर से समन किया था। आज उन्हें सुबह के 11 बजे ईडी दफ्तर बुलाया गया था लेकिन वह तय समय से आधा घंटा पहले ही पहुंच गये हैं।  


जेलर से भी होगी पूछताछ 
वहीं जेलर नसीम खान को समन किया गया है। दरअसल उन्हें 4 मई की देर रात रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश की जेल में हुई मुलाकात को लेकर के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी का मानना है कि यह नियमों के विरुद्ध है। सूत्रों के अनुसार जेलर के पास ही सभी सेल की चाबियां होती हैं, ऐसे में उन्होंने किसके आदेश से प्रेम प्रकाश और छवि रंजन की मुलाकात कराई। इस संबंध में ईडी जेलर से पूछताछ करेगी.

 हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N