logo

रांची में अपराधियों ने होटल मैनेजर को मारी गोली, जमीन कारोबारी कमल भूषण का है किराएदार

ोी्.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के पंडरा इलाके में एक शख्स को गोली मारने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक रांची में होटल के मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारी है। पंडरा इलाके के पंडरा ओपी के पास की घटना बताई जा रही है। जिस शख्स को गोली लगी है उनकी पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी गोली चलान के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सुमित होटल स्टार लोटस के मैनेजर हैं। उनके पेट में गोली लगी है। दरअसल एक युवका आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जाम करने पहुंचा था। तभी तीन अपराधियों ने उसके साथ छिनतई की घटना को अंजाम देना चाहा। अपराधी उनका बैग छीनने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान बीच बचाव करने गये सुमित कुमार पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली हाथ से छिटक कर पेट में लगी है । आनन फानन में उन्हें मेडिका अस्पताल लाया गया। ऑपरेशन चल रहा है । मौके पर सीटी एसपी मौजूद हैं।  बताया जा रहा है कि सुमित कुमार चर्चित कोराबारी कमल भूषण का किरायेदार है। पिछले साल ही अपराधियों ने कमल भूषण की हत्या की थी।