logo

अतुल सुभाष के पिता की गुहार-'न्याय नहीं मिला तो बेटे की अस्थियां गटर में बहाकर करेंगे आत्मदाह' 

atul120.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बेंगलुरू के चर्चित अतुल सुभाष सुसाइड केस में मृत इंजीनियर के पिता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है। अपनी अपील में अतुल के पिता ने कहा है कि उन्होंने बेटा तो खो दिया है, लेकिन अब उन्हें उनका पोता वापस चाहिए। ऐसा कहते हुए मृतक के पिता ने बताया कि अगर उनके बेटे अतुल सुभाष को न्याय नहीं मिलता है, तो वो दोनों पति-पत्नी भी आत्मदाह कर लेंगे। जानकारी हो कि  मृतक अतुल समस्तीपुर जिला के पूसा के रहने वाले थे।

न्याय मिलने का करेंगे इंतजार
इसके साथ ही अतुल के पिता ने कहा कि कि उनकी  जान को है खतरा है। अतुल के ससुराल वाले उनके परिवार के लिए खतरा है। मृतक के पिता पवन मोदी ने कहा कि वो लोग काफी खतरनाक हैं, कुछ भी कर सकते है। साथ ही पवन बोले कि खराब सेहत होने के कारण वो अपने बेटे को न्याय दिलाने और पोते को पाने के लिए कहीं जा नहीं सकते हैं। लेकिन वो इंतजार करेंगे की उन्हें उन्हे न्याय मिला। मगर  अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वो वैसा ही करेंगे जो उनके बेटे की आखिरी इच्छा थी। वह अपने बेटे की अस्थियों को नाली में बहा देंगे। इसके बाद पत्नी के साथ आत्मदाह कर लेंगे।मृतक की पत्नी ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अतुल की अलग रह रही पत्नी निकिता और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मृतक की पत्नी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिसपर बुधवार तक सुनवाई हो सकती है। बता दें कि अग्रिम जमानत के लिए याचिका तब दायर की गई, जब शुक्रवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने निकिता सिंघानिया को समन जारी किया। साथ ही और 3 दिनों के अंदर निकिता को न्यायालय में पेश होने को कहा था।

मानसिक तनाव में आकर की थी खुदकुशी
बता दें कि 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा परेशान किए जाने के कारण मानसिक तनाव में आकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं, इस घटना के बाद थाना में निकिता सिंघानिया और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

Tags - Atul Subhash Suicide Case Bengaluru Case Samastipur Bail Petition National News