logo

SC की युवाओं को नसीहत, कहा- नशे में डूबने का मतलब 'कूल' होना नहीं 

sc_2218.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए सोमवार को देश के युवा वर्ग को एक महत्वपूर्ण नसीहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नशे में डूबने का मतलब कूल होना नहीं है, इससे सभी को बचना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि इन दिनों नशा करने या उसकी लत का शिकार होने को कूल होने से जोड़ दिया गया है। बता दें कि ये बातें जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह ने ड्रग तस्करी के मामले की सुनवाई करते हुए कही। वहीं, उक्त बातें जिस केस की सुनवाई में कही गई, उसकी जांच NIA कर रही है। इस केस में अंकुश विपिन कपूर पर आरोप लगा है कि वह ड्रग तस्करी का नेटवर्क चलाता था। साथ ही उसने भारत में पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी कराई थी।

Tags - Supreme Court SC’s advice Youth of India NIA Drug Trafficking Heroin Trafficking National News