logo

पाकुड़ में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, किया बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध 

310rहIy.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पाकुड़ में आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिक्ख,जैन और बौद्ध) पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध तमाम हिंदू संगठन के लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठनों ने रेलवे स्टेशन परिसर से सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क तक पैदल मार्च निकालकर बांग्लादेश के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। भगवा झंडा लिये प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी भी की। जानकारी हो कि यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय और मंदिरों पर हमले के खिलाफ किया गया। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में सियासी उठा पटक और तख्ता पलट के कारण अस्थिरता आ गई है। यहां लगातार हिंदुओं को निशाना बनाकर हिंसा की जा रही है। इस हिंसा में हिन्दुओं पर हमला किये जाने के साथ ही कई मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है। वहीं, बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर भारत के साथ-साथ अमेरिका में रह रहे हिंदू समुदाय में भी खासी नाराजगी और आक्रोश है। कुछ दिनों पहले अमेरिका में सड़क पर उतर कर लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध किया था। इसी कड़ी में पाकुड़ में सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और कत्लेआम के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क के समीप धरना पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन दिया जाएगा। इस रैली बड़े संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Tags - Bangladesh Violence Pakur Latest News Bangladeshi Hindus Protest Hindu organizations