द फॉलोअप डेस्कः
भाजपा के अंदरूनी गतिरोध को खत्म करने जामताड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में झामुमो की सरकार सिर्फ घुसपैठियों की सरकार है। यह सरकार दोबारा बनती है तो यहां लोगों के सुरक्षा को खतरा हो सकता है। करीब 1 घंटे तक स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल से बातचीत करने के उपरांत पत्रकारों के समक्ष उन्होंने कहा कि जब मैं झारखंड आया था तो बहुत ज्यादा नहीं समझ पाता था, पर इन तीन महीनों में इतना जरूर समझ गया हूं कि यहां की जो झामुमो सरकार है वह हर समाज को खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार रिपीट होती है तो कोई भी समाज सुरक्षित नहीं रहेगा।
इरफान अंसारी के बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सरकार ही इरफान और आलमगीर आलम जैसे लोगों का है वहां ऐसी आपत्तिजनक बात कहने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होना कोई आश्चर्य की बात नहीं। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में सारा खेल सिर्फ पैसे के लिए होता है। यहां पैसे के लिए करप्शन के मामले में जेल जाने वाले नेता मंत्री और मुख्यमंत्री बाहर लोगों के बीच ऐसी हवा बनाते हैं जैसे वह स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई के लिए जेल गए हों। ऐसा ही गंदी राजनीति करके लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। यहां के लोगों को भी समझना चाहिए और इससे बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए। मैं आपको बता दूं कि भाजपा की सरकार आए तो ऐसे करप्शन करने वाले को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस सोरेन परिवार के बड़ी बहू को अपशब्द कहा गया और उस पर हेमंत सोरेन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, कोई कार्रवाई नहीं हुई, इससे स्पष्ट होता है कि इन लोगों ने अपने आप को आलमगीर और इरफान जैसे नेताओं के लिए समर्पित कर दिया है।बंटी बबली की सरकार बनकर रह गई है झामुमो।
झारखंड की झामुमो सरकार पूरे समाज को अंदर से खोखला कर रही है। जरूरी है कि हमारा समाज समय रहते जाग जाए। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके रहते जामताड़ा में किसी प्रकार की कोई असुविधा यहां के लोगों को नहीं होगी। विधायक रहे ना रहे पर एक प्रतिष्ठित नेता हैं, इनका एक मजबूत पकड़ है पार्टी में, इनका एक बेहतर स्थान है जो हमेशा रहेगा। हमेशा यह लोगों की सेवा करते रहेंगे और पार्टी भी इन्हें अच्छा सम्मान देने का काम करेगी। हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। इन्हें शक्ति प्रदान करेंगे ताकि यह हमारे लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि नाला विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने किस कारण से नामांकन दाखिल किया यह जरूरी नहीं है, पर आज ये अपना नामांकन वापस लेंगे, पार्टी के लिए काम करेंगे।
जामताड़ा और नाला विधानसभा में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करेंगे और अपने सभी जिम्मेवारियों को बहुत ही बेहतर तरीके से पूरा करेंगे यह हमारा विश्वास है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अन्य किस बात पर सहमति बनी, क्या-क्या रणनीति बनी, आगे की क्या योजना बनी, इस बाबत खुलासा किसी के द्वारा नहीं किया गय। वीरेंद्र मंडल ने कहा कि समय पर सभी बातें स्पष्ट होगी अभी आप लोग थोड़ा धैर्य बना कर रखें।