द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर में शेंटरिंग के दौरान नारायणपुर अनंत स्टेशन पर हादसा हो गया। मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। मौके पर रेल अधिकारी और राहत टीम पहुंच गई। ट्रेन को ट्रैक पर चढ़ाने के लिए रेस्क्यू टीम जुट गई। सूचना मिलने तक ट्रैक को दुरुस्त कर मालगाड़ी को वापस ट्रैक पर चढ़ा दिया गया।
बता दें कि मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड के बीच में पड़ने वाला नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन जहां मालगाड़ी आती है। इसी स्टेशन पर ट्रेनों से लोडिंग और अनलोडिंग की जाती है। तभी शेंटरिंग के दौरान मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतर गई। दीपावली होने की वजह से रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी कर्मी परेशान हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची तो सिर्फ बोगी के ही बेपटरी होने की बात सामने आई। 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रेन को ट्रैक पर वापस ले लिया गया। कोई नुकसान नहीं होने की खबर पर सभी ने राहत की सांस ली।
आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। जिसके चलते रेलवे को लेकर चर्चा आम हो गई है। इसे लेकर विपक्ष के निशाने पर रेलवे मंत्रालय है। इसी बीच मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत में ट्रेन का बेपटरी होना सवाल कई छोड़ गई है। इस मामले में रेलवे का आधिकारिक बयान आना बाकी है।