logo

मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर IG की उच्च स्तरीय बैठक, इन बिंदुओं की अब होगी जांच 

IG0024.jpg

रांची

अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महा निरीक्षक ने आज पुलिस मुख्यालय सभागार में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक के क्रम में पुलिस महानिदेशक ने मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की वर्तमान स्थिति, जांच में हुई प्रगति और आगे की रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता बनाये रखने पर बल दिया। उन्होंने इस मामले की जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये और सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने एवं इस मामले के अनुसंधान में डिजिटल तकनीकी उपकरण का उपयोग कर गहराई से जांच करने एवं दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

इसके अलावे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक निष्पक्ष /सुरक्षित बनाने के उपायों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के क्रम में यह भी निर्देश दिया गया कि JAC द्वारा प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाई जाने वाली प्रक्रिया को समझें, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पेपर लीक कहां से हुआ। साथ ही बरामद डिजिटल डिवाइस की जांच का निर्देश दिया, जिससे इस पूरे प्रकरण के मुख्य अभियुक्त और साजिशकर्ता को चिन्हित किया जा सके।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest