logo

राज्य कर्मचारियों के चिकित्सा भत्ता में कटौती, अब इतने रुपये मिलेंगे हर महीने

BHATTA24.jpg

रांची

 झारखंड सरकार ने राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को मिलने वाली ₹1000 की मासिक चिकित्सा भत्ता को घटाकर ₹500 प्रति माह कर दिया गया है। स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होने के बाद सरकार कर्मचारियों के वेतन से ₹500 प्रतिमाह की कटौती करेगी, जिसे बीमा प्रीमियम के रूप में उपयोग किया जाएगा। बीमा योजना शुरू होने के बावजूद, पहले की तरह ₹1000 प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता देने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी। सरकार ने यह फैसला स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार लिया है और यह बदलाव मार्च 2025 के वेतन से प्रभावी होगा।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest