logo

बिग ब्रेकिंग : हाई कोर्ट ने साहिबगंज में हुए अवैध खनन की जांच CBI से कराने का दिया आदेश

HC75.jpg
  • अवैध खनन मामले में ED के गवाह विजय हांसदा की PIL पर हाई कोर्ट ने दिया आदेश

द फॉलोअप डेस्क
अवैध खनन मामले में ED के गवाह साहिबगंज निवासी विजय हांसदा की PIL पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के नींबू पहाड़ के साथ-साथ अन्य इलाकों में हुए अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने का आदेश जारी किया है।

विधायक प्रतिनिधि पर धमकी देने का आरोप
बता दें कि याचिका में विजय हांसदा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब नींबू पहाड़ पर अवैध खनन को रोकने की उन्होंने कोशिश की, तो हेमंत सोरेन  के विधायक प्रतिनिधि ने उन्हें धमकी दी। अवैध खनन और धमकी दिये जाने, दोनों ही मामलों की जांच के लिए झारखंड हाई कोर्ट में PIL दायर की गयी थी। आज हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी के कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता विजय हांसदा की ओर से अधिवक्ता सुधांशु शेखर ने कोर्ट में बहस की।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N