द फॉलोअप डेस्क
झारखंड हाईकोर्ट में 29 मार्च बुधवार को हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के द्वारा सूचना आयोग में नियुक्ति को लेकर जनहित याचिका पर सुनाई हुई। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में हुई। जिसमें कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि लोकायुक्त समेत सभी महत्वपूर्ण पद खाली क्यों हैं। कोर्ट ने इसे लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने पक्ष रखा। वहीं, कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिए 19 अप्रैल की तिथि तय की है।