द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड में रविवार दोपहर एक बजे गैस गोदाम के पीछे तौफिर बहियार में आग लग गई, जो धीरे-धीरे आसपास के खेतों में फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, गेहूं कटाई के बाद भूसा तैयार करते समय एक चिंगारी ने आग पकड़ ली, और आग ने तेज़ी से आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगलगी की घटना में शाम्हो प्रखंड के सरलाही के दर्जनों किसानों के खेत प्रभावित हुए हैं। खासकर, लगभग 30 बीघा गेहूं की फसल और सैंकड़ों बीघा में तैयार भूसा जलकर खाक हो गया है।
इसके अलावा, आग की चपेट में एक भूसा लदी टेलर भी आ गई, जो जलने की सूचना है। लखीसराय जिले के सलेमपुर के किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है, जहां ज्यादातर खेतों में फसल जलने की खबर आई है। आगलगी की घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी गई, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। आखिरकार, किसानों ने ट्रैक्टर से मिट्टी काटकर किसी तरह आग पर काबू पाया। बाद में, थाना पुलिस और सीओ ने घटनास्थल का दौरा किया और क्षति का आकलन किया।
जिला पार्षद ने मुआवजे की मांग की
शाम्हो क्षेत्र के जिला पार्षद अमित कुमार ने आगलगी से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दर्जनों किसानों के खेतों और भूसा जलकर खाक हो गए हैं। जिला पार्षद ने कहा कि अब किसानों के सामने सालभर मवेशियों को भूसा खिलाने की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही डीएम से क्षेत्र में उच्च क्षमता वाली अग्निशामक गाड़ी की मांग की थी, लेकिन अभी तक सिर्फ छोटी गाड़ी के सहारे ही आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, जिससे हर साल आगलगी की घटनाओं में भारी नुकसान हो रहा है।