द फॉलोअप डेस्कः
आंध्र प्रदेश के गुडिवाड़ा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों के हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरे मिलने से हंगामा मच गया। आधी रात को छात्राओं ने कॉलेज में जमकर प्रदर्शन किया। छात्राओं का आरोप है कि एक फाइनल ईयर का छात्र विजय, बाथरूम में लगे कैमरों से वीडियो बनाकर बेच रहा था। गुडिवाड़ा के इस प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक के आखिरी साल में पढ़ने वाले एक छात्र पर आरोप है कि वह हॉस्टल के बाथरूम में कैमरे लगाकर वीडियो बनाता था। वह इन वीडियोज को बेचने का काम भी करता था। बताया जा रहा है कि इस काम में उसकी मदद एक और छात्र कर रहा था। छात्राओं को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने कॉलेज परिसर में ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। रात को मोबाइल फोन की लाइट जलाकर 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, विजय नाम का एक छात्र कैमरों से वीडियो बनाकर बेचता था। गुस्साए छात्रों ने उस पर हमला भी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।