logo

हेमंत सोरेन आज करेंगे ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का उद्घाटन, ये होंगी खासियत 

HEMANT_SOREN9.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के सुकरहुटू में राज्य का पहला ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इसका उद्घाटन कर इसे आम जनता को सौंपेंगे। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नगर विकास मंत्री हफीजुल अंसारी और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 की आधारशिला भी रखेंगे। 

113.24 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है ट्रांसपोर्ट नगर 
बता दें कि इस योजना को 40.68 एकड़ में 113.24 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। यहां कुल 424 वाहनों को खड़ा करने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया है। 2 वेयर हाउस बनाए गए हैं, जहां माल रखे जाएगें। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राइवर-खलासी के लिए 180 बेड का डोरमेट्री बनाया गया है, जहां वे आराम कर सकेंगे। 150 लोगों के बैठने की क्षमता वाला फूड कोर्ट भी बनाया गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 वेट ब्रिज, सर्विस स्टेशन बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर चारों ओर सीसीटीवी कैमरा, वाई-फाई सहित वॉच टावर की सुविधा भी दी गई है।

18 माह के अंदर बनाया जाएगा फेज-2
ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 की भी आधारशिला कल हेमंत सोरेन रखेंगे। इसे 9.12 एकड़ में 57.82 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जाएगा। इसे 18 माह के अंदर बनाया जाएगा। इसमें 14 मीटर लंबाई वाले भारी वाहनों की पार्किंग की क्षमता होगी। साथ ही वाहनों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन, चालक एवं उपचालकों के विश्राम के लिए 84 बेड की डोरमेट्री, फूड प्लाजा एवं मनोरंजन केंद्र, 3 रिटेल शॉप, पुलिस चेकपोस्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शौचालय एवं स्नानागार और फायर फाइटिंग सिस्टम भी बनाया जा रहा है। 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूजहेमंत सोरेन ट्रांसपोर्ट नगर Jharkhand News Jharkhand Latest News Hemant Soren Transport Nagar