द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जमीन घोटाला मामले में ईडी ने समन की अवहेलना करने को लेकर उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में ईडी ने CJM कोर्ट में शिकायतवाद जारी की है। शिकायत में ईडी ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरन को जमीन घोटाला में हमने 10 समन जारी किया था। जिसमें मात्र दो बार हेमंत ईडी के सवालों का सामने करने पहुंचे थे। यह ईडी का अपमान है। मामले पर आज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।
सीएम को अब तक कितने समन, और कब-कब :
पहला समनः 8 अगस्त को भेजा गया और 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
दूसरा समनः 19 अगस्त को भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
तीसरा समनः 1 सितंबर को भेजा गया और 9 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
चौथा समनः 17 सितंबर को भेजा गया और 23 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
पांचवा समनः 26 सितंबर को भेजा गया और 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश था।
छठा समनः 11 दिसंबर को भेजा गया और 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश है।
सातवां समनः 29 दिसंबर को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा गया।
आठवां समनः 13 जनवरी को भेजा गया और 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय है।
पूछताछ: 20 जनवरी को हुई सीएम से पहली बार पूछताछ।
नौवां समनः 25 जनवरी को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय।
दसवां समन: 27 जनवरी को भेजा गया है, बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय है।
पूछताछ: -31 जनवरी को पूछताछ के गिरफ्तार हुए हेमंत सोरेन
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86