रांची:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि झारखंड से जुड़े कई ऐसे मुद्दे है, जो अमित शाह को बताना है। लेकिन असल किस मुद्दे पर वह मिलने जा रहे हैं इसके बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अमित शाह और हेमंत सोरेन की होनी वाली मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वह पार्टी का स्टैंड भी क्लियर कर सकते हैं।
आंतरिक मुद्दों को सुलझाने की संभावना
एक और बात यह भी कही जा रही है कि 28 जून को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम की तरफ से चुनाव आयोग में पक्ष रखा जाना है। संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति चुनाव की आड़ कुछ आंतरिक मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की जाएगी. मुख्यमंत्री आज 12:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना
सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
पार्टी सूत्रों की में तो मुर्मू को अपने समर्थन को लेकर सीएम सोरेन कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपनी तरफ से कन्विंस करने की कोशिश करेंगे। उनकी कोशिश होगी की वह यूपीए के शीर्ष नेतृत्व को अपने विश्वास में लेकर ही मुर्मू को अपना समर्थन देने की घोषणा करें।