द फॉलोअप डेस्कः
ईडी द्वारा रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के होटवार जेल के अपर डिवीजन सेल नंबर 1 में रखा गया है। हेमंत सोरेन को जो सेल अलॉट हुआ, उसमें अटैच बाथरूम और किचन मौजूद है। हेमंत सोरेन को सेल में तीन सेवादार भी उपलब्ध करवाया गया। जानकारी के मुताबिक रात में उन्होंने दूध-रोटी और फूलगोभी की सब्जी खाने की इच्छा जताई थी। हालांकि उन्होंने आधी रोटी ही खाई। इसके बाद कभी लेटकर तो कभी बैठकर उन्होंने अपना समय गुजारा। गुरुवार को जैसे ही जेल प्रशासन को यह सूचना मिली कि हेमंत सोरेन को ज्यूडिशल कस्टडी में होटवार जेल भेजा जा रहा है। वैसे ही उनके लिए अपर डिवीजन के सेल नंबर एक को अलॉट किया गया। गुरुवार देर शाम हेमंत सोरेन के जेल पहुंचने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई कर उन्हें सेल नंबर एक में शिफ्ट कर दिया गया।
आज रिमांड पर फैसला आएगा
बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार ईडी ने लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस में ही रखा गया था। जिसके बाद गुरुवार की दोपहर उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत में ईडी के तरफ से 10 दिनों की रिमांड की अवधि मांगी गई थी, जिसे लेकर लगभग 2 घंटे तक बहस चली। इस मामले की सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था, अब शुक्रवार को रिमांड पर फैसला सामने आएगा।
कयामत वाली रात कटी
हेमंत सोरेन के लिए 1 फरवरी की रात कयामत भरी रात रही, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ कि उन्हें जेल में रात गुजारना पड़ा. वो अभी न्यायिक हिरासत में हैं। हेमंत सोरेन की रात होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अपर डिविजन सेल में कटी. अपर डिविजन की सेल नंबर 01 हेमंत सोरेन वीवीआईपी आरोपियों और कैदियों के लिए अलॉट किया जाता है। इस सेल में अटैच बाथरूम किचन और अर्दली की व्यवस्था होती है। अब 2 फरवरी को साफ हो पाएगा कि कोर्ट कितने दिन का रिमांड देती है। लेकिन सबसे खास बात है की दूसरी तरफ इस कार्रवाई के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल हुई है। लिहाजा देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है।