द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की अवहेलना मामले में रांची सिविल कोर्ट से राहत की मांग की है। सीएम की ओर से याचिका दाखिल कर सशरीर उपस्थिति से छूट का आग्रह किया गया है। मामले पर आज सुनवाई हुई है। अब इस मामले में 15 जुलाई को सुनवाई होगी। कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि कोर्ट ने प्रथम दृष्टया यह माना है कि हेमंत सोरेन ने ED के समन की अवहेलना की है। दरअसल लैंड स्कैम से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 बार समन जारी किया था। लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे। आठ समन पर वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। जिसे समन का उल्लंघन माना गया है।