logo

हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट से किया चुनावी माहौल गर्म, कहा- जेल का जवाब जीत से देंगे

रोगत2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष चुनावी रण में उतर चुका है। इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट के जरिए विपक्षी टीम भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि "जेल का जवाब जीत से। भाजपा की हर एक साजिश का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। जीतेगा झारखण्ड! ट्वीट में उन्होंने जेल से निकलने के बाद हाथ में लगाए मुहर की तस्वीर भी साझा की है। अपने जन्मदिन के अवसर पर भी हेमंत सोेरेन ने हाथ में लगे कैदी वाले निशान की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि "भाजपा द्वारा प्रायोजित मेरी जेल यात्रा के दौरान झारखंड की जनता ने जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा"। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने पांच महीने जेल में बिताए। जिसके बाद से वह लगातार भाजपा पर आरोप लगाते आ रहे हैं कि षडयंत्र के तहत उन्होंने बेबुनियाद आरोप में फंसाकर जेल भेजा गया था। इस दौरान राज्य के विकास में बाधा पड़ा।